Yalgaar Lyrics With Karaoke Carry Minati - Full Filmy Dil
Song - Yalgaar
Singer - Ajey Nagar (CarryMinati)
Music composed - Wily Frenzy
Lyrics - Ajey Nagar (CarryMinati)
Produced By - Wily Frenzy
Yalgaar Lyrics In Hindi - Carry Minati
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी चलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिट आनी है
इनको क्या पता मैंने करी कितनी मेहनत
सारी बातों से थे मैं पूरा सहमत
सारी जिंदगी इन्होंने मुझको रुलाया
इनको भी तो मिला जो था मैंने कमाया
रोते-रोते भी इनका धंधा मैंने चलाया
फिर भी इन्होंने सारा धंधा मेरा खाया
यह साड़ी इन की माया इनका ही काला साया
वीडियो गिरा के पूरे देश का दिल दुखाया
इन्हें लगता है मैं एक फकीर हूं
अगर यह हाथ है तो मैं इनकी लकीर हूं
जिन हाथों ने है मुझको दो डुबाया
उन हाथों की तो देख बेटा मैं जंजीर हो
इंग्लिश में गाली देने वाले लगते कुल
हिंदी में देने वाले लगते इन द फूल
फुल से भरा देख मेरा पुल तुम हो गए यहां के प्रिंसिपल
पर मैं हूं पूरा स्कूल
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी चलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिट आनी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी चलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिट आनी है
असली दुनिया में जो इनको जीना नहीं
विक्टिम कार्ड लेकर के खून पीना सही
हां इनमें फरक नहीं इनका गलत भी सही
तभी तो इनकी अपनों से भी बनती नहीं
रिच रिच रिच इन को चाहिए रिच
प्लीज प्लीज प्लीज सामने करते प्लीज
बीट बीट बीट इनको करूंगा बीट
हिट हिट हिट मेरा कंटेंट है हिट
मैंने ही मिटाने यह बीमारी मैंने ही तो जाने यह बीमारी
मैंने ही मिटाने भ्रष्टाचारी मैंने ही संभाली
मैंने ही संभाली जिम्मेदारी
सपनों से भरा है पूरा यह समुंदर
पीठ पीछे मारा है उन्होंने खंजर इनसे हम सब लड़ेंगे अब मिलकर
इनकी जिंदगी अब बनेगी बंजर
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी चलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिट आनी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
जलने वालों की तो रूह भी चलानी है
एक कहानी है जो सबको सुनानी है
इनकी भूख भी तो मैंने ही मिट आनी है
यलगार हो
यलगार हो
यलगार हो
यलगार हो
Yalgaar Karaoke - Carry Minati
Watch Full Song Here :
0 Comments