Subscribe Us

वो फिर नहीं आया, A sad love story, Fullfilmydil

वो फिर नहीं आया, A sad love story, Fullfilmydil


आज में Full Filmy Dil पे एक सच्ची Love Story लेकर आया हूँ जिसको हमारे पास भेजा है आरती ने

एक किरए के मकान में एक लड़की रहती थी लड़की अपने गांव से वहां पर पढ़ने आई थी उसके साथ एक छोटा भाई था जो अपनी बहन के साथ ही पड़ता था लड़की बीए में पढ़ रही थी और उसका भाई अभी दसवीं में था उनके गांव में बिजली नहीं आती थी

इसलिए उनके माता-पिता ने दोनों भाई बहन को पढ़ने के लिए शहर भेजा था सारा खर्च उनके माता-पिता ही उठाते थे दोनों भाई बहन पड़ते और शाम को वही एक पार्क था जिसमें दोनों साथ में घूमने के लिए जाते हैं

जिस जगह पर रहते थे उसी के सामने वाले कमरे में एक लड़का आया जो की वहीं पर किसी कंपनी में काम करता था उस लड़के ने किराए पर मकान लिया और वहीं पर रहने लगा था लड़का हर रोज सुबह अपने काम पर निकल जाता और शाम को ही वापस आता था वह लड़का जानता था कि सामने वाले कमरे में दो भाई-बहन रहते हैं कई बार उस लड़के ने बात करने की कोशिश भी की पर लड़की ने कोई जवाब नहीं दिया यह बात उस दिन की है.

जब संडे था और वह लड़की अपने कपड़े सुखाने के लिए छत पर गई थी वहीं पर वह लड़का टहल रहा था और उसने तभी कुछ पूछा कि तुम्हारा नाम क्या है और तुम कहां से आए हो पर लड़की ने कोई जवाब नहीं दिया और अपने कमरे में चली गई 1 दिन रात को उस लड़की को बुखार था और उसका भाई भी काफी परेशान था क्योंकि वह दवाई नहीं ला पा रहा था.

दोस्ती वाला प्यार -  यह भी पढ़ें

वो फिर नहीं आया, A sad love story! , Full filmy dil 

तभी उसके भाई ने सामने रह रहे लड़के से बात की और उसको दवाई लाने के लिए कहा

फिर उसके बाद वह लड़का दवाई ले आया और इसी बहाने से वह कमरे में दाखिल हुआ लड़की को दवाई दी और पूछा कि अगर कोई और काम हो तो मुझे बता दो मैं कर सकता हूं तभी लड़की ने कहा कि नहीं मैं कर लूंगी

पर लड़के ने सोचा कि यह बुखार में है और मैं कुछ खाने के लिए ले आता हूं कुछ देर बाद लड़का उनके खाने के लिए कुछ ले आया दोनों भाई बहन ने खाना खाया और उसका शुक्रिया अदा किया कि आपने हमारी मदद की

हम यहां पर किसी को नहीं जानते हैं इसलिए किसी को बता भी नहीं सकते और हमें यहां पर आए हुए कुछ महीने ही हुए हैं अगले दिन लड़का अपने काम पर चला गया और लड़की की तबीयत कुछ ठीक होने लगी इस बार लड़की ने लड़के के लिए कुछ खाने के लिए बना दिया जिससे उसे अच्छा लगे जब शाम को लड़का घर पर आया तो लड़की ने कहा कि आप कुछ खाने के लिए मत लाना मैंने आपके लिए कुछ बनाया है

लड़के ने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं थी लड़की ने जवाब दिया बस मैंने अपने लिए बनाया था तो सोचा कुछ आपके लिए भी बना दूं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता उसके बाद लड़का और दोनों भाई बहन ने मिलकर एक साथ खाना खाया और कुछ बातें भी की लड़की ने बताया कि हम यहां पर पढ़ाई करने आए हैं और आप यहां पर अकेले आए हो लड़के ने बताया कि वह जिस कंपनी में काम करता है उसी की वजह से यहां पर आया है

कुछ दिन तक ऐसे ही चलता रहा और धीरे-धीरे लड़की के मन में उसके प्रति प्यार जागने लगा इस बात का पता लड़के को नहीं था अब शाम को लड़का हर रोज वहीं पर खाना खाने लगा जरूरत का हर सामान भी कभी-कभी ले आता था दोस्ती धीरे-धीरे बढ़ रही थी एक दिन वह लड़का वापस नहीं आया

वो फिर नहीं आया, A sad love story! , Full filmy dil 

लड़की उसका इंतजार करती रही अगली सुबह जब लड़की ने उसका दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला पूरा दिन इंतजार करने पर भी वह नहीं आया

जब लड़की ने मकान मालिक से बात की कि सामने वाले घर में जो रहता है वह 2 दिन से नहीं आया है क्या आप जानते हैं कि वह कहां है फिर मकान मालिक ने बताया कि वह तो अपने शहर चला गया है वह 2 दिन पहले आया था और मुझे चाबी देकर कहा कि मुझे दूसरी कंपनी में जॉब मिल गई है

इसलिए जाना होगा यह कह कर वह चला गया अब जब लड़की को एहसास होने लगा था और उसकी जरूरत महसूस हो रही थी तो आज वह बिना बताए ही चला गया कुछ ऐसा दर्द दे जाते हैं जिनका इलाज होना बहुत ही कठिन है आज इस बात को 2 साल बीत गए

और वह आज तक वापस नहीं आया वो लड़की आज भी उसका इंतेजार कर रही है...

दोस्ती वाला प्यार -  यह भी पढ़ें

अपनी लव स्टोरी हमें भेजें - Postbox0714@gmail.com


Tags..

most romantic love story in hindi

hindi love story song

hindi love story in short

hindi love story movie

love story in hindi book

new love story hindi

love story in hindi heart touching

cute love stories in hindi

most romantic love story in hindi

hindi love story song

hindi love story in short

love story in hindi book

hindi love story movie

new love story hindi

love story in hindi heart touching

emotional love story in hindi

Post a Comment

0 Comments